उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ घर के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, चले जमकर लाठी-डंडे, 10 महिलाओं सहित 23 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार न्यूज़- रानीपुर क्षेत्र की टिबड़ी बस्ती में घर के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। कहासुनी के बाद नौबत मारपीट तक जा पहुंची। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले। जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की 10 महिलाओं सहित 23 आरोपितों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ घर के आंगन में घात लगाकर बैठा गुलदार 7 वर्षीय बच्ची को उठाकर ले गया, इस हाल में मिली मासूम

पुलिस के मुताबिक, सूरज निवासी संजयनगर टिबड़ी ने शिकायत देकर बताया कि पांच नवंबर को बाइक घर के बाहर लगाने को लेकर पड़ोसियों से झगड़ा हो गया। जिसके बाद रोहित, राजू, राम भोला, सुमित, विनय, विशाल, हरी प्रसाद, महेंद्र, रुसी, सोनम, दीपा, किरन, देवदत्त ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। बचकर घर के अंदर पहुंचने पर सभी अंदर घुस आए। जहां भाई, भाभी, दादा, दादी, भतीजे से भी मारपीट कर घर का सामान तोड़ दिया। उसे और परिवार को चोटें आई।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ के होनहार स्टंटमैन चमन वर्मा को युवा समाजसेवी ने भेंट की 51 हजार की प्रोत्साहन राशि

गाली-गलौच कर हत्या की धमकी देकर भाग निकले। दूसरी तरफ, राजू कुमार निवासी टिबड़ी ने शिकायत दी कि उसका भतीजा घर के सामने बाइक खड़ी कर रहा था। तभी पास में ही रहने वाले सूरज, महेंद्र, मोहनी, किशनलाल, शंकुतला देवी, बीना देवी, रेशमा, सौरभ, सलोनी, बेबी ने पूरी प्लानिंग के साथ आकर परिवार से मारपीट कर दी। सरिये, लाठी-डंडों से पिटाई की। जिससे उसकी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों को चोटें आई। रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - (बड़ी खबर) सीएम धामी के निर्देश, सड़क चौड़ीकरण में इतने मीटर की व्यापारियों को दी जाए छूट