उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ पकड़ा गया अजीबो-गरीब चोर, पैसे, समान नही, चुराता था महिलाओं के अंडरगारमेंट्स

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है। जिसे जानने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी और आप हैरान भी रह जाएंगे। मामला यह है कि यहां की महिलाएं ऐसे चोर से परेशान हैं, जो पैसे, न गहने, बल्कि उनके अंडरगारमेंट्स की चोरी कर रहा है।

दरअसल, बीते कुछ दिनों से छत पर और घर के बाहर सूखने के लिए डाले गए महिलाओं के अंडरगारमेंट्स लगातार गायब होने की सूचना पुलिस को मिल रही है। ऐसे में जब पुलिस को मामले की सूचना मिली तो वह भी हैरान रह गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर- रामनगर महाविद्यालय में हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने के लिए इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। इस बीच उधम सिंह नगर जिले का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जो दिनेशपुर थाना क्षेत्र का है।

साफ तौर पर देखा जा रहा है, जो छत और घर के बाहर सूखने के लिए डाले गए महिलाओं के अंडरगारमेंट्स को चुरा लेता था और फिर उन्हें गंदा करने के बाद फेंक देता था। यह सिलसिला काफी दिनों से चला आ रहा था। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो युवक की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- ( ब्रेकिंग न्यूज़) यहां कार और बाइक की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार 2 युवक गंभीर।

इस बीच ऊधम सिंह नगर पुलिस के अनुसार, काफी दिनों से लगातार महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थीं। इसको लेकर महिलाओं ने एक शिकायत दिनेशपुर थाने में की थी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसी दौरान पुलिस के हाथ दिनेशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा एक सीसीटीवी फुटेज आया। इस सीसीटीवी फुटेज में वो चोर कैद हो गया, जो इलाके में महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर : एसएलओ के खाते से 13 करोड़ गबन करने में इंडसइंड बैंक मैनेजर और महिला कैशियर गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

इस दौरान पुलिस ने चोर की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी चोर ने बताया कि वह महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराने के बाद उसे गंदा करता था, फिर वापस फेंक देता था। इस पूरे मामले में SP सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपी युवक को पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया है।पूछताछ में पता चला कि युवक मानसिक रूप से ठीक नहीं है। फिलहाल पुलिस की आगे की कार्यवाही कर रही है।