उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड: यहाँ नाबालिग की मांग में सिंदूर भरने के बाद युवक ने किया अप्रत्याशित कदम

विकासनगर: शहर की एक बस्ती में रविवार को दिनदहाड़े एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ जबरन सिंदूर भरकर शादी का नाटक करने और उसे उठाकर ले जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोप है कि आरोपी युवक ने किशोरी के साथ न केवल छेड़छाड़ की, बल्कि उसकी मांग में सिंदूर भर दिया और जबरन खींचते हुए ले जाने लगा।

 

 

स्थानीय लोगों की सतर्कता से आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- नदी किनारे अवैध दुकानों-मकानों पर बुलडोजर एक्शन, देहरादून में विरोध की बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान

 

पीड़िता की मां के मुताबिक रविवार दोपहर करीब एक बजे वह और उसका पति किसी काम से बाहर थे। घर में बेटा सो रहा था और किशोरी पास के एक घर में खेलने गई थी। तभी पड़ोस में ही रहने वाला बरोटीवाला निवासी आकिब मौके का फायदा उठाकर घर में घुस गया और किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- राज्य स्तरीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयुक्त दीपक रावत ने किया शुभारंभ, शिक्षक संगठन जिलाध्यक्ष की मौजूदगी बनी चर्चा का विषय

 

मां ने आरोप लगाया कि आकिब ने उनकी बेटी के कपड़े फाड़ दिए और जब वह विरोध करने लगी तो उसकी मांग में जबरन सिंदूर भर दिया। इतना ही नहीं वह लड़की को खींचते हुए ले जाने की कोशिश करने लगा।

 

 

किशोरी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। आरोप है कि लोगों को रोकने के दौरान आरोपी ने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां जंगल मे पेड़ से लटकती हुई मिली युवक की लाश, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

 

 

कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।