उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड-(गजब का कारनामा) यहाँ आबकारी कार्यालय से ट्रैक्टर चोरी के मामले में विभाग के सहायता अधिकारी आयुक्त सहित दो गिरफ्तार

रुद्रपुर न्यूज़- उत्तराखंड के आबकारी विभाग कार्यालय से ट्रैक्टर चोरी का मामला सामने आया है। उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर में आबकारी विभाग ने 29 अगस्त 2023 को दबिश के दौरान अंग्रेजी शराब तस्करी करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा था। शराब पेटियों के साथ पकड़ी गई इसी ट्रैक्टर ट्राली को लेकर बड़ा खेल सामने आया है। जिसमें जिला आबकारी कार्यालय में तैनात एडिशनल आबकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 1500 रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (अजब- गजब के चोर)- यहाँ चोरों ने घर में घुसकर खिचड़ी बनाकर खाई, उसके बाद नहाया और लाखों के जेवर लेकर हुए फरार

वही एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आबकारी विभाग ने 29 अगस्त को गदरपुर में दबिश के दौरान शराब तस्करी में लिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया था। जबकि तस्कर मौके स्व फरार हो गए थे। वही ट्रैक्टर-ट्रॉली को जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय परिसर में खड़ा किया था। चार सितंबर को नया ट्रैक्टर चोरी हो गया और उसके बदले पुराना ट्रैक्टर खड़ा कर दिया गया था। मामले में पंतनगर थाने में दो पूर्व पीआरडी जवानों हरपेज और धर्मवीर पर केस दर्ज कराया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय सम्प्रेषण गृह (किशोर) में "बीर बाल दिवस“ का आयोजन

बृहस्पतिवार को पंतनगर पुलिस ने सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन पन्नालाल शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पन्नालाल की निशानदेही पर दबिश देकर बाजपुर निवासी हरपेज सिंह की निशानदेही पर चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया गया। बताया कि मामले में नामजद दूसरे पूर्व पीआरडी की भूमिका की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ सड़क हादसे में बुलेट सवार युवक की मौत, साथी घायल