उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ गंगा में बहे दो किशोर, SDRF ने एक का शव किया बरामद, दूसरे की तलाश जारी

उत्तराखंड न्यूज़– हरिद्वार जिले के ऋषिकेश में आज सुबह कुनाऊ गांव के पास दो किशोर गंगा में बह गए। एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाकर एक किशोर का शव बरामद कर लिया है। दूसरे किशोर की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध जंगली फल, (काफल) का स्वाद लेने पेड़ पर चढ़ा भारी भरकम भालू, फिर क्या हुआ…………. पड़े पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना मिली थी कि थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में दो लोग गंगा में बहे हैं। टीम ने तुरंत माैके पर पहुचंकर सर्च अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ NCERT की फर्जी किताबें छापने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में NCERT के रैपर, होलो ग्राम बरामद

 

दोनों किशोर ईशान बिजलवान उम्र 15 वर्ष और दीपेश रावत उम्र 15 वर्ष यहां 20 बीघा क्षेत्र के रहने वाले हैं। एसडीआरएफ डीप डायवर मातवर सिंह ने गंगा की गहराई से एक किशोर का शव बरामद किया कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ शादी की खुशियां मातम में बदली, आग से जलकर घर हुआ राख, दुल्हन बिना लौटी बारात