उत्तराखण्ड

उत्तराखंड- यहाँ काली फिल्म, हूटर और फर्जी स्टीकर लगाकर स्कॉर्पियो से जमा रहे थे रौब, पुलिस ने सिखाया सबक

  • हरिद्वार के थाना श्यामपुर की बड़ी कार्रवाई
  • “काली फिल्म, हूटर और फर्जी स्टिकर… स्कॉर्पियो जब्त, चार छात्र दबोचे”
हरिद्वार न्यूज़- रौब गालिब करने के लिए नई स्कॉर्पियो में हूटर और विधायक व ब्लॉक प्रमुख का स्टीकर लगाकर घम रहे आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के कुछ युवकों को श्यामपुर थाने की पुलिस ने कानूनी सबक सिखाया। ऑपरेशन लगाम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनकी गाड़ी सीज करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस एक्ट में उनका चालान कर दिया।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड (बड़ी खबर) यहाँ श्रद्धालुओ के साथ मारपीट करने वाले घोड़ा खच्चर संचालकों के विरुद्ध हुआ मुकदमा दर्ज, चार गिरफ्तार, देखें वीडियो, पढ़ें पूरी खबर।

 

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार चेकिंग की जा रही है।

 

 

श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने चंडीघाट चौकी के पास चेकिंग करते हुए उत्तर प्रदेश नंबर की एक स्कॉर्पियों को रोका। जांच में वाहन पर काली फिल्म व अवैध हूटर लगे पाए गए। इतना ही नहीं, रौब गालिब करने के लिए वाहन पर स्कॉर्पियों पर फर्जी तरीके से विधायक और ब्लॉक प्रमुख के नाम के स्टीकर भी लगाए हुए थे।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

 

पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वाहन में सवार चार युवक महज़ छात्र हैं और उनका ब्लॉक प्रमुख से दूर का नाता है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों स्टीकर तत्काल हटाए गए और भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा न करने की कड़ी चेतावनी दी गई। पुलिस ने वाहन सीज करते हुए आरोपितों का पुलिस एक्ट में चालान किया और जुर्माना वसूला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ देवर ने की अपनी भाभी की हत्या, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान