उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ गहरी खाई में गिरी बारातियों की स्कॉर्पियो, तीन की मौत — दो गंभीर घायल

ऋषिकेश के श्यामपुर के थे सभी युवक, बारात से लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा

उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बारात में शामिल होने गए पांच युवकों की स्कॉर्पियो गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देर रात गूलर—पावकी देवी मार्ग पर हुआ।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार, गुमानीवाला से एक बारात नरेंद्रनगर ब्लॉक के नाई गांव गई थी। बारात में शामिल पांच युवक एक स्कॉर्पियो (UK07 AC 3409) से जा रहे थे। देर रात कुंडिया गांव के पास वाहन करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना वाहन में सवार एक युवक ने अपने दोस्त को फोन पर दी और लोकेशन भी भेजी, लेकिन कुछ देर बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय सम्प्रेषण गृह (किशोर) में "बीर बाल दिवस“ का आयोजन

 

 

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और अंधेरे में कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में टीम ने खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला और मृतकों के शव पुलिस को सौंपे।

यह भी पढ़ें 👉  बेरहम मां! यहाँ बेटे के ऊपर बैठकर क्रूरता से करती रही माँ पिटाई, जमीन पर पटका, दबाया गला, देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

 

 

मृतकों की पहचान

1. विमल कंडियाल, पुत्र स्व. सूरवीर सिंह कंडियाल, उम्र 31 वर्ष

2. राहुल कलूड़ा, पुत्र स्व. रुस्तम सिंह कलूड़ा, उम्र 23 वर्ष

3. आशीष कलूड़ा, पुत्र श्री राजकुमार कलूड़ा, उम्र 26 वर्ष
(तीनों निवासी श्यामपुर, ऋषिकेश)

 

गंभीर रूप से घायल

1. निखिल रमोला, पुत्र श्री अनिल रमोला, उम्र 21 वर्ष, निवासी श्यामपुर ऋषिकेश

2. तनुज पुंडीर, उम्र 26 वर्ष, निवासी श्यामपुर ऋषिकेश

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नत हुए हरेंद्र सिंह नेगी को एसपी सिटी ने पहनाये स्टार

 

 

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

मुनिकीरेती थाना पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। भाई दूज से ठीक पहले हुई इस घटना ने तीन घरों की खुशियाँ मातम में बदल दीं। शादी की रौनक के बीच अचानक फैले इस गम ने पूरे श्यामपुर क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।