उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ मंदिर में पूजा करने गई थी 95 साल की वृद्धा, दीपक की ज्योत की चपेट में आई साड़ी, हुई दर्दनाक मौत

हल्द्वानी न्यूज़– मंदिर में पूजा करने गई 95 वर्षीय वृद्धा की दीपक की ज्योत की चपेट में आने से झुलस गई। मामला ऊधम सिंह नगर के शक्तिफार्म का है। गंभीर हालत में वृद्धा को सितारगंज अस्पताल के बाद डा. सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया।

मंगलवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बुधवार को शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  काम की खबर- चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही बनने शुरू हों जाएंगे नए राशन कार्ड, पढ़े खबर

 

 

पुलिस के अनुसार शक्तिफार्म नंबर तीन सितारगंज निवासी 95 वर्षीय आशालता मंडल रोज की तरह दो दिन पहले घर के मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी। पूजा करने के दौरान दीपक की ज्योत से उनकी साड़ी में आग लग सुलग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ कार में चल रहा था एसी, शीशे पर थी धुंध, अंदर इस हाल में थे युवक-युवती

 

 

हादसे के समय घर पर था पूरा परिवार

वृद्धा की चीख सुनकर स्वजन पहुंचे। किसी तरह आग को बुझाकर उन्हें सितारगंज अस्पताल पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर डाक्टर ने उन्हें डा. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। मंगलवार की देर रात वृद्धा ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देश में आज से बदले जाएंगे 2000 के नोट, RBI के गवर्नर ने कहा की न तो घबराएं, न जल्दबाजी करें, आपके पास 4 माह का समय है।

 

 

वृद्धा के बेटे ने पुलिस को बताया कि मां नियमित रूप से मंदिर में पूजा करती थी। जिस समय हादसा हुआ घर में पूरा परिवार था। मगर सबको यही लगा कि मां अंदर पूजा ही कर रही है। शोर सुनकर जब वह पहुंचे तो काफी देर हो चुकी थी।