उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्‍तराखंड को अगले माह मिलेगा शासन का नया मुखिया, लाइन में इन दो आईएएस का नाम

  • 31 मार्च को समाप्त हो रहा है मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का दूसरा विस्तारित कार्यकाल
  • शासन में नए मुखिया के लिए चल रहा मंथन

देहरादून न्यूज़- प्रदेश की ब्यूरोक्रसी को अगले माह नया मुखिया मिल सकता है। मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का दूसरा विस्तारित कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। प्रदेश सरकार उन्हें छह माह का दो बार सेवा विस्तार दे चुकी है।

 

अब उन्हें तीसरी बार सेवा विस्तार मिलने की संभावना बेहद कम है साथ ही उन्होंने सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए भी आवेदन किया हुआ है। अब अगला मुख्य सचिव कौन होगा, इस पर प्रदेश सरकार को निर्णय लेना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) आरटीआई कार्यकर्ता ने किया बड़ा खुलासा, प्राधिकरण के JE ने राजस्व को लगाया करोड़ों रुपए का चूना

 

प्रदेश की वर्तमान मुख्य सचिव और 1988 बैच की आइएएस अधिकारी राधा रतूड़ी का कार्यकाल गत वर्ष मार्च में समाप्त हो गया था। इसके बाद सरकार ने बजट और लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उन्हें छह माह का कार्य विस्तार दिया। यह कार्यकाल सितंबर में समाप्त हुआ। उस दौरान सरकार ने समान नागरिक संहिता बनाने को लेकर चल रहे कार्य को देखते हुए उन्हें छह माह का और विस्तार दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ CBI ने आरपीएफ सब इंस्पेक्टर को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोचा, जानें कैसे

 

यह समय सीमा अगले माह 31 मार्च को समाप्त हो रही है। उनके बाद नया मुख्य सचिव कौन होगा इसे लेकर चर्चाएं जोरों पर है। देखा जाए तो मुख्य सचिव पद के लिए सेवा की न्यूनतम अर्हता 30 वर्ष की होती है। इस समय 1992 बैच के आइएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन यह पात्रता पूरी कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- गौलापार के बागजाला में वन भूमि पर अतिक्रमण करने वाले 750 लोगों को नोटिस भेजने की तैयारी, लगाए बोर्ड- वन भूमि से रहें दूर

वरिष्ठता क्रम में उनके बाद वर्ष 1997 बैच के आइएएस आरके सुधांशु और इसी बैच के आइएएस लालरिन लियना फैनई हैं। यद्यपि, ये दोनों ही अभी प्रमुख सचिव पद पर हैं और 30 वर्ष की न्यूनतम सेवा की अर्हता को पूरा नहीं कर रहे हैं।

 

यद्यपि, पूर्व में अन्य प्रदेशों में ऐसे मामले आए हैं जहां प्रभारी मुख्य सचिव भी तैनात किए गए हैं। यह सब सरकार के विवेक पर है कि वह किसे नया मुख्य सचिव बनाती है।