उत्तराखंड- बारिश-बर्फबारी के बिना खूब सताएगी सूखी ठंड, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी है। वहीं, नए साल में अभी तक बारिश नहीं होने से सूखी ठंड मैदान से लेकर पहाड़ तक खूब सता रही है।
गुरुवार को भी पहाड़ से मैदान तक दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। वहीं, दिन चढ़ने के साथ हल्की धूप तो खिली पर ठंडी हवाओं ने परेशान किया। हल्द्वानी, रुद्रपुर, बाजपुर में कोहरा छाया रहा। हल्द्वानी, पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा, थल, बागेश्वर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
आने वाले दिनों की बात करें तो 11 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, 11 और 12 जनवरी को देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में मौसम खराब होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आने वाले दिनों की बात करें तो 11 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, 11 और 12 जनवरी को देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में मौसम खराब होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।