उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

उत्तराखंड – गर्भवती महिलाओं व बच्चों के पौष्टिक आहार के रूप में सड़े अंडे भेजे जाने से मजा हड़कंप, जानिए किस जनपद के क्षेत्र का है मामला पड़े पूरी खबर

नैनीताल न्यूज़- नैनीताल शहर व आसपास के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार के नाम पर दिए जाने वाले अण्डे सड़े और कीड़े लगे हुए प्राप्त हुए हैं।
नैनीताल के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 70 केंद्रों के लिए आए अण्डों को खिलाने से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने इन्हें नन्हें बच्चों और गर्भवती महिलाओं को देने से इनकार कर दिया है।
नैनीताल में मल्लीताल के प्राइमरी स्कूल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बाल विकास परियोजना के अंतर्गत बंटने के लिए आज सरकार की तरफ से पौष्टिक आहार के रूप में अण्डे और खजूर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहाँ एक बार फिर चला प्रशासन का पीला पंजा, 2 एकड़ में किये अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी

केंद्र की कार्यकत्री बहनों ने जब अण्डों को विभिन्न केंद्रों में बांटने के लिए क्रेट खोली तो अंडों में से कीड़े और अण्डे सड़े निकले। बहिनों ने सारे केंद्रों के अण्डों को बारीकी से देखा तो लगभग सभी क्रेटों में कुछ न कुछ गड़बड़ियां निकली।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) उत्तराखंड को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए धामी सरकार उठाएगी अब बड़ा कदम, पढ़े पूरी खबर

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने इसकी शिकायत ऊपरी अधिकारियों से की तो उनका कहना था कि इसमें से एक एक कर सही वाले अण्डों को छांटकर इस्तेमाल कर लो। बहिनों ने नाराजगी जताते हुए मीडिया से कहा कि बहुत बुरी तरह से सड़े अंडों से बच्चे और गर्भवती महिलाएं बीमार हो सकती हैं, साथ ही आजकल गर्मियों के दौरान अण्डे देने ही नहीं चाहिए।
आंगनबाड़ी के लिए वर्षभर में कभी दलिया, मूंग की दाल, खजूर, गेहूं, चावल, अण्डे आदि दिए जाते हैं। उन्होंने अण्डों में कीड़े और चींटियों की शिकायत करते हुए कहा कि पहले चंद अण्डे खराब आते थे लेकिन इस बार तो पूरी क्रेट ही खराब आई है।
उन्होंने बताया कि आज सवेरे आंगनबाड़ी केंद्र से आए फोन पर कहा गया कि आज केंद्र से ही अण्डे उठाए जाएं। उन्होंने केंद्र में पहुंचकर जब देखा तो सारे अण्डे ही खराब दिखे।