Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखण्ड के मुकुल ने चार बार पास की यूपीएससी की परीक्षा

रुद्रप्रयाग न्यूज़– यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए युवा एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं। सालों तक तैयारी करते हैं। दिन में कई-कई घंटे पढ़ाई करते हैं, फिर भी ज्यादातर युवाओं को असफलता का मुंह देखना पड़ता है।

लेकिन उत्तराखंड के मुकुल जमलोकी ने एक नहीं 4 बार इस परीक्षा को पास किया है। इस बार उन्होंने चौथी बार यूपीएससी की परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनकी इस सफलता से परिवार में जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया पर भी खूब बधाईयां मिल रही हैं। मुकुल का परिवार मूलरूप से रुद्रप्रयाग के रविग्राम, फाटा का रहने वाला है। वर्तमान में वह देहरादून के कारगी चौक क्षेत्र में रह रहे हैं। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(अभी अभी) हल्द्वानी में कर्फ्यू को लेकर आया नया आदेश

मुकुल के पिता डॉ. ओमप्रकाश जमलोकी दूरदर्शन में वीडियो एक्जीक्यूटिव हैं। जबकि माता इंदू जमलोकी दिल्ली में सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। दोनों ही बेटे की अभूतपूर्व सफलता से गदगद हैं। खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मुकुल की पढ़ाई देहरादून के ब्राइटलैंड स्कूल से हुई है। वो अब तक चार बार यूपीएससी की परीक्षा पास कर चुके हैं और हर बार उन्होंने बेहतर रैंक हासिल की। इस बार मुकुल ने 161 वी रैंक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा-2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार शीर्ष पदों पर उत्तराखंड के कई होनहार युवाओं ने दबदबा कायम रखा है। मुकुल जमलोकी इनमें से एक हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां चलती गाड़ी के ऊपर पहाड़ी से गिरा बैल, कार के उड़े परखच्चे, गाड़ी में सवार 3 लोग घायल।