उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ घर के पास खड़े दो कार सवारों को बदमाश समझकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की फायरिंग, मौके पर मची अफरा-तफरी

रुड़की न्यूज़- यहाँ घर के पास खड़े दो कार सवारों को बदमाश समझकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से की हवाई फायरिंग। फायरिंग से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली ओर साथ ही लाइसेंसी पिस्तौल भी जब्त कर ली। वही इस मामले में कार मैकेनिक की ओर से तहरीर दी गई है।

जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली रोड एसबीआई बैंक वाली गली में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का घर है। वह नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता है। रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह कार से परिवार के साथ नोएडा जा रहा था। जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर चले तो पीछे से आई एक कार ने ओवरटेक किया और कुछ दूरी पर जाकर रुक गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- IAS और PCS के हुए तबादले, देखे लिस्ट

कार से दो लोग बाहर निकले तो साॅफ्टवेयर इंजीनियर ने उन्हें बदमाश समझ लिया और अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से दो राउंड हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज से आसपास में अफरातफरी मच गई। आवाज सुनकर लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस बीच इंजीनियर कार लेकर नोएडा के लिए निकल गया। वहीं, सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली।

वही कार में सवार मंगलौर के बिझौली निवासी वाशिद ने बताया कि वह कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की कार सही करने के लिए पास में ही अपने गैराज पर ले जा रहा था। उसने आगे चल रही कार को ओवरटेक किया तो अचानक कार बंद हो गई थी। जिसके बाद वह और उसका वक साथी कार से बाहर निकले तो इंजीनियर ने गाली-गलौज कर हाथापाई करने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहाँ भारी फोर्स के साथ एक बार फिर गरजी प्रशासन की जेसीबी, अतिक्रमण वाली दुकानों को किया गया ध्वस्त

आरोप है कि इस बीच इंजीनियर ने फायरिंग भी की। वहीं पुलिस ने इंजीनियर के घर के पास रहने वाले उसके चाचा से उसका मोबाइल नंबर लेकर बातचीत की और उसे वापस मौके पर आने के निर्देश दिए। मौके पर पहुंचे इंजीनियर से पुलिस ने जानकारी ली तो उसने बताया कि वह परिवार के साथ था और कार में लाखों के जेवर थे। उसने उन दोनों कार सवारों को बदमाश समझकर ही फायरिंग की थी। इस पर पुलिस ने पिस्तौल जब्त कर ली और इंजीनियर को कोतवाली ले आई। वहीं, वाशिद ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने हल्द्वानी में आयोजित होने वाली श्रीअन्न महोत्सव की तैयारियो को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

वही कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। वही पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। जिसमें इंजीनियर फायरिंग करते नजर आ रहा है। वहीं, चर्चा है कि कार में इंजीनियर की कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति भी सवार था, उसकी ही कार को मैकेनिक ले जा रहा था। कॉलोनी निवासी को पहचानने के बाद भी इंजीनियर ने फायरिंग कर दी।