उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,मौसममौसम

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, 2 दिन बारिश का यलो अलर्ट, ओले भी गिरेंगे

उत्तराखंड में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है। इसके साथ पश्चिमी और पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है।

इन वेदर सिस्टम के प्रभाव के चलते 11 और 12 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट रूप से हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। उत्तराखंड में भी बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ अनियंत्रित होकर वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चालक सहित सात लोग हुए घायल

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में 11 और 12 दिसंबर को गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। खासतौर पर 11 जनवरी को उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर ओले गिरने की संभावना है। ऊंची चोटियों पर हिमपात की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से दोनों ही दिन यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ हुआ बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत