उत्तराखण्डकुमाऊं,

क्या है ला नीना? जिसके कारण उत्‍तराखंड में लगातार तीन दिन से हो रही है बारिश, जन-जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त

  • तीन दिन से लगातार तेज व हल्की बारिश
  • तराई में ला नीना का प्रभाव चरम पर

रुद्रपुर न्यूज़-: तराई में तीन दिन से लगातार तेज व हल्की बारिश हो रही है। इससे जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 

पहाड़ के साथ ही तराई-भाबर में ला नीना का प्रभाव चरम पर होने से इस बार सामान्य से 15 से 20 प्रतिशत अधिक बारिश होने की संभावना है। जून को छोड़ दिया जाए तो जुलाई और अगस्त में औसत सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- UKSSSC ने वन दरोगा भर्ती परिणाम किया जारी, 292 उम्मीदवारों ने मेरिट लिस्ट में बनाई जगह, 6 का सत्यापन रुका

 

गाेविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के मौसम विज्ञानियों के अनुसार तराई में ला नीना का प्रभाव चरम पर है। इसलिए इस बार अच्छी बारिश हो रही है। हालांकि कहीं कहीं पर ज्यादा बारिश होगी। इसकी वजह जलवायु परिवर्तन है। पहले तीन-चार दिनों में बारिश हो जाती थी तो धान की फसल की सिंचाई के लिए किसानों को परेशान नहीं होना पड़ता था।

 

अब कुछ वर्षों से जलावायु परिवर्तन के कारण आठ दिन से अधिक अंतराल पर बारिश हो रही है। जबकि धान की फसल के लिए पांच से छह दिन में हल्की सिंचाई की जरुरत पड़ती है। वर्षा का सही वितरण नहीं हो पा रहाहै। ऐसे में किसान नहरों, खुद के संसाधन या ट्यूबवेल से धान की सिंचाई करते हैं। इससे लागत खर्च बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ युवक-युवती को प्री वेडिंग शूट करना पड़ा भारी, डूबने से बेहोश हुआ युवक, एसडीआरएफ ने ऐसे बचाया दोनों को

 

ला नीना क्या है?

यह प्रशांत महासागर में होने वाला एक मौसम पैटर्न है। ऐसी घटना जिमसें तेज हवाएं समुद्र की सतह पर गर्म पानी उड़ाती है। ला नीना के कारण भारत में मानसून पर असर पड़ता है। आमतौर ज्यादा बारिश होती है।

 

जलवायु परिवर्तन की वजह से वर्षा का सही वितरण नहीं हो पा रहा है। इससे धान की फसल उत्पादन पर असर पड़ता है। हालांकि किसान अपने संसाधन, ट्यूबवेल या नहरों से सिंचाई करते हैं। इस बार सामान्य से 15 से 20 प्रतिशत अधिक वर्ष होने की संभावना है। ला नीना की वजह से तीन दिन से बारिश हो रही है। रविवार तक हल्की व मध्यम बारिश की संभावना है। -डा. राजकुमार सिंह, मौसम विज्ञानी, पंत विवि

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) यहां स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा पकड़ा, आपत्तिजनक सामग्री के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार

 

 

  • माह – औसत वर्षा मिमी-   हुई वर्षा मिमी
  • जून -183 -20.6
  • जुलाई -435 -654
  • अगस्त -413 -450
  • सितंबर 255.1 -13 सितंबर को दोपहर 12 बजे 220.4