उत्तराखण्डकुमाऊं,

पिता ने डांटा तो सैकड़ों मीटर गहरी झील में लगा दी छलांग, देवदूत बनकर जान बचाने वाले पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल

उत्तराखंड के नैनीताल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने आत्महत्या के इरादे से भीमताल झील में छलांग लगा दी। इस घटना के दौरान भीमताल थाना प्रभारी श्री विमल मिश्रा ने अपनी सतर्कता और साहस से युवती की जान बचाई।

जानकारी के अनुसार, युवती अपने पिता से नाराज होकर आत्महत्या करने की नीयत से भीमताल झील में कूद गई। ठीक उसी समय भीमताल थाना प्रभारी श्री विमल मिश्रा क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग करने वहां से गुजरे तभी उनकी नजर झील में डूबती युवती पर पड़ी। विमल ने बिना देरी किए डूबती हुई युवती की तरफ मोटी रस्सी फेंकी। युवती ने समय रहते रस्सी को पकड़ लिया। इसके बाद विमल मिश्रा और उनके साथी सिपाही ने युवती को झील से बाहर खींच लिया और इस तरह से युवती की जान बच गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल, 14 IAS अफसरों समेत 26 के तबादले

थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ झील में उतरकर युवती को बाहर निकाला। मिश्रा ने तुरंत युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया और उन्हें स्थिति को संभालने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव 2024- प्रदेश में पोलिंग पार्टियों हुई रवाना, आज शाम से थम जाएगा प्रचार, सील होंगी सीमाएं

 

युवती के परिवार ने बताया कि पिता की डांट से आहत होकर उसने यह कदम उठाया। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के हालात में परिजनों को ध्यान देना चाहिए और मनोवैज्ञानिक सहयोग की जरूरत पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ सौतेली माँ ने 8 साल की मासूम को दी ऐसी यातनाएं, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, बताई कत्ल की वजह

विमल मिश्रा की त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं। वह न केवल युवती की जान बचाने में सफल रहे बल्कि एक परिवार को बिखरने से बचाया।