अंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डकुमाऊं,जन-मुद्देनैनीताल न्यूज़, nanital news,राष्ट्रीयस्वास्थ्यहल्द्वानी

(काम की खबर) 5 वर्ष में बदलें गैस का पाइप

लालकुआं।

क्या आपको पता है, आप गैस का उपयोग करते हैं तो आपको 5 वर्षों में गैस के पाइप को बदल लेना चाहिए, यह सुरक्षा के लिहाज से बेहतर बताया गया है, इसी से संबंधित इंडियन ऑयल के फील्ड अधिकारी नैनीताल अश्वनी कुमार द्वारा होज रिप्लेसमेंट ड्राइव का शुभारंभ भी किया गया है, अश्विनी कुमार द्वारा बताया गया कि हर गैस उपभोक्ता को 5 साल में एक बार अपनी गैस की पाइप को बदल लेना चाहिए क्योंकि जो इस पर सुरक्षा हो लगा रहता है उसकी अवधि लगभग 5 वर्ष की ही होती है जिस वजह से सभी इंडियन गैस के डिस्ट्रीब्यूटर को निर्देशित किया गया है की वह हर गैस उपभोक्ता के घर जाकर चार्ज करें, जिनकी सुरक्षा होस को 4 साल हो गए हैं उन्हें तत्काल बदला जाए,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की अब अचल संपत्ति पर भी होगी कार्यवाही, तहसील हल्द्वानी से जारी हुआ नोटिस, मिला सात दिन का समय

सुरुचि इंडियन गैस लालकुआं के प्रबंधक एडवोकेट के आर सिंह ने बताया कि होस पाइप को बदलने के लिए ग्राहक को होस पाइप का निर्धारित चार्ज देना होगा, ग्राहक से अन्य सर्विस चार्ज नहीं लिया जाएगा