उत्तराखण्डजन-मुद्देराजनीतिराष्ट्रीयहल्द्वानी

विश्व विजय सिंह देव बने रुद्रपुर मंडी समिति के सचिव

देहरादून मंडी समिति के सचिव विश्व विजय सिंह देव का आज ट्रांसफर रुद्रपुर मंडी समिति के सचिव के रूप में किया गया है, तो वही देहरादून मंडी समिति के सचिव के रूप में विजय प्रसाद थपलियाल को जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ पति से झगड़े के बाद नैनी लेक में कूदी महिला, डूबती हुई महिला की फिर कैसे बची जान, देखे वीडियो

मंडी परिषद की प्रबंध निदेशक निधि यादव ने जानकारी देते बताया की देहरादून मंडी समिति के सचिव विश्व विजय सिंह देव को रुद्रपुर मंडी समिति में सचिव की तैनाती दी गई है, सोमवार को वह अपना चार्ज लेंगे।