लालकुआं और बिंदुखत्ता में जगह-जगह आयोजित किए गए योग शिविर
लालकुआं न्यूज़- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लालकुआं, बिंदुखत्ता व हल्दूचौड़ समेत तमाम क्षेत्रों में विभिन्न योग शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने योगासन किया।
भारत विकास परिषद शाखा लालकुआं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह 5 बजे से 6:30 बजे तक अंबेडकर पार्क में योग अनुदेशक अर्चना द्वारा विभिन्न योगासन का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक नवीन दुम्का, चेयरमैन लाल चन्द्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, नारायण सिंह बिष्ट ,चौधरी सर्वदमन सिंह, राधेश्याम यादव, बॉबी संभल, राजकिरण, शाखा के संरक्षक हेमंत नरूला, भारत विकास परिषद शाखा के अध्यक्ष राजकुमार सेतिया, चंद्रेश भाटिया, प्रेमनाथ पंडित, जुगलकिशोर, सचिन अग्रवाल, सोनिया भाटिया, आशु खुराना, प्रीति भाटिया, सुषमा गर्ग, जया भाटिया, संजना बत्रा, रजनी भाटिया, राजलक्ष्मी पंडित, तारा पांडे, सुभाष नागर, संजय अरोरा, अरुण प्रकाश, उमेश तिवारी सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासियों ने शिरकत की। कार्यक्रम के अंत में बुजुर्ग लोगों को सम्मानित किया गया।
योग दिवस पर योग गुरु दीपक देव द्वारा सूर्यनमस्कार, आसन और विभिन्न प्राणायाम के अभ्यास कराए। प्रातः 5 बजे से सिद्धान्त सरस्वती एकेडमी स्कूल गौला गेट बिन्दुखत्ता में आयोजित उक्त योग शिविर के दौरान पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, स्कूल के प्रबंधक रमेश सिंह राठौर, बीना दानू, गीता दानू, भारती दानू, नीमा दानू, केएस रावत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
विश्व योगा दिवस के मौके पर क्षेत्र में आज विभिन्न क्षेत्रों में योगा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
संत निरंकारी मंडल एवं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन हल्द्वानी की ब्रांच हल्दूचौड़ द्वारा विशाल योगा शिविर का आयोजन आज प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक निरंकारी सत्संग भवन गोपी पुरम हल्दूचौड़ में किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक गोकुल आर्य ने विभिन्न योगासन के करतब दिखाकर क्षेत्रवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वही वरिष्ठ समाजसेवी प्रताप सिंह बिष्ट ने क्षेत्रवासियों को योग के महत्व से अवगत कराया।