उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

नंदा गौरा योजना: उत्तराखंड में 12वीं पास बालिकाओं को मिलेंगे 51 हजार रुपये, ऑनलाइन आवेदन शुरू

देहरादून न्यूज़- 12वीं पास करने वाली बालिकाओं को सरकार 51 हजार रुपये देगी। नंदा गौरा योजना के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। बालिकाएं 30 नवंबर तक आवेदन कर सकती हैं। विभागीय मंत्री रेखा आर्या का कहना है कि यह योजना बालिकाओं का भविष्य संवारने वाली है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ जनरल स्टोर की आड़ में युवक बेच रहा था अवैध देशी व विदेशी शराब, आबकारी विभाग ने युवक को किया गिरफ्तार

 

 

मंत्री आर्य ने बताया कि इस योजना के तहत कन्या के जन्म पर जहां 11 हजार की धनराशि दी जाती है तो वहीं बिटिया के 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर स्नातक अथवा डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर 51 हजार की धनराशि प्रदान की जाती है। इस योजना ने बेटे और बेटी में फैली असमानता को खत्म करने का काम किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस जिले में 15 सितम्बर को रहेगा स्थानीय अवकाश, जनसुनवाई भी स्थगित

 

 

मंत्री ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए वित्तीय वर्ष-2023-24 से पात्र लाभार्थियों के आवेदन की ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कन्या शिशु के जन्म पर आवेदन के लाभ के लिए कन्या के जन्म के छह माह के भीतर आवेदन की व्यवस्था है। जिसके तहत पोर्टल पर लगातार आवेदन आ जा रहे हैं। बताया कि पात्र लाभार्थी बालिकाएं वेबसाइट www.nandagaurauk.in पर आवेदन कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) शासन ने किए इस विभाग में अधिकारियों के तबादले, देखे लिस्ट