उत्तराखण्डकुमाऊं,

हरिद्वार जा रही किशोरी की ट्रेन में तबीयत बिगड़ी, रुद्रपुर में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

रुद्रपुर/हल्द्वानी – रविवार रात एक दर्दनाक घटना में काठगोदाम से हरिद्वार जा रही ट्रेन में सवार 16 वर्षीय किशोरी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक किशोरी की पहचान हल्द्वानी के गैस गोदाम रोड छड़ायल निवासी श्यामलाल राजपूत की पुत्री विनीता राजपूत के रूप में हुई है, जो एक निजी स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा थी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- अब फोन पर अफसरों को कहना होगा माननीय विधायक जी, विशेषाधिकार हनन मामले में पीठ ने दिए निर्देश

 

 

परिवार के मुताबिक, विनीता अपनी एक दोस्त और उसके परिजनों के साथ हरिद्वार दर्शन के लिए निकली थी। रविवार रात वह काठगोदाम से ट्रेन में सवार हुई, लेकिन ट्रेन जैसे ही लालकुआं के पास पहुंची, विनीता की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। बेहोशी की हालत में उसे प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) 22 जनवरी को रहेगा ड्राई डे, होंगे राज्य भर में यह कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

 

 

स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रेन को रुद्रपुर स्टेशन पर रुकवाया गया और 108 एंबुलेंस की मदद से विनीता को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Monsoon- उत्तराखंड में मानसून की उलटी गिनती हुई शुरू, मानसून ने केरल में दी दस्तक, इस दिन तक उत्तराखंड में मानसून पहुंचने के आसार

 

 

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसे लेकर वे हल्द्वानी लौट गए।