उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- जंगली मशरूम बना काल: लोकगायक गणेश मर्तोलिया की बहन और नानी की मौत

पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी ब्लॉक के धापा गांव में जंगली मशरूम खाने से दर्दनाक हादसा हो गया। मशरूम की सब्जी खाने के बाद कुमाऊंनी लोकगायक गणेश मर्तोलिया की बहन दीया (28) और उनकी नानी कुंती देवी (70) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल पिथौरागढ़ और फिर एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड (दुःखद खबर) यहाँ अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत.. पड़े पूरी खबर

 

 

रविवार की रात एसटीएच हल्द्वानी में इलाज के दौरान कुछ ही घंटे के अंतराल में दोनों की मौत हो गई। सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में नर्सिंग कॉलेज की छात्रा की हुई मौत, इस हालत में मिली लाश, परिवार में मचा कोहराम।

 

 

कोतवाल राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है। इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर है। बता दें कि दीया के भाई गणेश मर्तोलिया कुमाऊंनी लोकगायक हैं और वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) हल्द्वानी में कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बड़ी खबर) दिनेशपुर में नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का एसटीएफ की संयुक्त टीम ने किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, खाली बोतलें हुईं बरामद

 

 

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान या जंगली मशरूम का सेवन करने से बचें, क्योंकि ये जानलेवा साबित हो सकते हैं।