उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

येलो अलर्ट: अगले 3 घंटों में उत्तराखंड के कई जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना

 

देहरादून न्यूज- उत्तराखंड मौसम विभाग ने शनिवार दोपहर को येलो अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश के 11 जिलों में अगले तीन घंटों (दोपहर 1:22 बजे से शाम 4:22 बजे तक) तेज गर्जना, आंधी और भारी वर्षा की चेतावनी दी है।

 

 

यह चेतावनी खास तौर पर अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, पौड़ी, टेहरी, रुद्रप्रयाग, देहरादून और उत्तरकाशी जनपदों के लिए जारी की गई है। इन जिलों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों मुनस्यारी, डोईवाला, देवप्रयाग, कर्णप्रयाग, कौसानी, मुक्तेश्वर, केदारनाथ और इनके आसपास के इलाकों में मौसम अचानक बिगड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ तेंदुए को आदमखोर घोषित नहीं करने से विधायक डीएफओ पर भड़के, शनिवार को खेत में महिला को बनाया था अपना निवाला

 

 

संभावित प्रभाव:

पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश से भूस्खलन का खतरा

बिजली गिरने की घटनाएं

यात्रियों और तीर्थयात्रियों को सतर्क रहने की सलाह

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पांच दिन बाद मिला गंगा में डूबे युवक-युवती का शव, दिल्ली ग्रुप के साथ आये थे घूमने

एहतियात:

खुले स्थानों और ऊंची जगहों पर जाने से बचें

चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालु मौसम अपडेट लेते रहें

स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की सलाह मानें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- समान नागरिक संहिता (UCC) की नियमावली के प्रारूप में होगा बदलाव

 

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर रेड अलर्ट भी जारी किया जा सकता है।