भराड़ीसैंण में आज से विधानसभा सत्र, 22 अगस्त तक धारा 163 लागू, धरना-प्रदर्शन व जुलूस पर रोक


गैरसैंण- भराड़ीसैंण में मंगलवार से शुरू हो रहा उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र कड़ी सुरक्षा और सख्त प्रशासनिक व्यवस्था के बीच संपन्न होगा। सत्र के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 163 लागू कर दी गई है, जो 22 अगस्त शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान विधानसभा परिसर और आसपास के क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन, जुलूस, नारेबाजी, सभा, लाउडस्पीकर का इस्तेमाल, हथियार लाना, सुरक्षा बैरियर तोड़ना और सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश फैलाने जैसी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई होगी।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
सत्र को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने विधानसभा भवन में पुलिस ब्रीफिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए। सत्र में 4 एडिशनल एसपी, 12 सीओ, 25 इंस्पेक्टर और 804 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा कर्णप्रयाग से दिवालीखाल और गैरसैंण मार्ग पर कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के लिए मालसी और मेहलचौंरी में अस्थायी जेल भी बनाई गई है।
स्वास्थ्य सुविधाएं भी दुरुस्त
विधानसभा सत्र के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। भराड़ीसैंण में ऑर्थो, फिजीशियन, सर्जन सहित 12 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की गई है। 8 एंबुलेंस 24 घंटे सेवाएं देंगी, जबकि दवाओं का पर्याप्त स्टॉक भी उपलब्ध कराया गया है। विधानसभा प्रवेश द्वार पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाई गई है, जहां डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे।
विपक्ष का प्रदर्शन और राजधानी की मांग
इस बीच कांग्रेस ने 20 अगस्त को गैरसैंण विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। ब्लॉक अध्यक्ष दान सिंह नेगी ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में रामलीला मैदान में रैली निकाली जाएगी और उसके बाद शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क समस्याओं के साथ स्थायी राजधानी की मांग को लेकर विधानसभा घेराव किया जाएगा। वहीं पूर्व अनशनकारी भुवन कठायत ने भी गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित किए जाने की मांग पर तीन दिन तक रामलीला मैदान में धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

