उत्तराखण्डगढ़वाल,

रुड़की- कार की टक्कर से भड़के कांवड़िए, बच्चों समेत 6 घायल, ग्रामीणों से भी हुई झड़प

रुड़की/मंगलौर- शनिवार की शाम मंगलौर क्षेत्र में कांवड़ियों और कार सवारों के बीच जमकर बवाल हो गया। रुड़की मार्ग पर ओवरब्रिज के नीचे कार के कांवड़ियों से टकराने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर दी और कार सवार लोगों के साथ मारपीट भी की। इस घटना में कार में सवार तीन बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बहला-फुसलाकर ले गया किशोरी को मैकेनिक, दिया दुष्कर्म की वारदात को अंजाम, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के बिझौली, पीरपुरा और अन्य गांवों के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस दौरान कांवड़ियों और ग्रामीणों के बीच भी झड़प हो गई।

 

 

कांवड़ियों के खिलाफ दी गई तहरीर
पीड़ित नाजिम निवासी अकबरपुर ढाढेकी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने साढ़ू गुफरान, साली और तीन बच्चों के साथ रिश्तेदारी से लौट रहे थे। कार जैसे ही ओवरब्रिज से सर्विस रोड पर पहुंची, तो वह कांवड़ियों से टकरा गई। इसके बाद कांवड़ियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(भर्ती-भर्ती) सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, समूह ‘ग’ के 645 पदों पर आई भर्ती

 

 

पुलिस ने कांवड़ियों को सुरक्षा में भेजा आगे
हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। भारी भीड़ कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगी। स्थिति को देखते हुए रुड़की, भगवानपुर और झबरेड़ा से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ देशी शराब की दुकान के कर्मचारी की मौत, NH के पास मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

 

 

सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने बताया कि कांवड़ियों और ग्रामीणों के बीच झड़प की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गई। कांवड़ियों को सुरक्षा में आगे रवाना कर दिया गया है और प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।