उत्तराखण्डगढ़वाल,
उत्तराखंड- यहाँ ब्लैकमेलिंग से परेशान 9वीं कक्षा की छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान हुई मौत

रुड़की न्यूज़- ब्लैकमेलिंग से परेशान नौवीं कक्षा की छात्रा ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। गंभीर हालत में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां निजी अस्पताल में छात्रा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार शाम पुत्री का परिजनों ने नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया। पीड़ित परिवार ने एक युवक पर पुत्री को ब्लैकमेल कर मानसिक तनाव देने का आरोप लगाया। रुड़की कोतवाली के एक गांव में नौवीं कक्षा की छात्रा ने शनिवार रात गेहूं को सुरक्षित रखने वाली कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। इसके बाद छात्रा को उल्टी होने लगी और उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ी। इसके बाद परिवार के लोगों ने गंभीर हालत में छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के बाद देर रात छात्रा ने दम तोड़ दिया।
जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई छात्रा की मौत की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार सुबह छात्रा के शव को घर ले जाने के दौरान पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी पुत्री को एक युवक काफी समय से फोन पर किसी बात को लेकर ब्लैकमेल कर रहा था। इससे छात्रा मानसिक परेशान चल रही थी।
युवक का सिर्फ परिवार के पास फोन नंबर है। इसके अलावा उन्हें युवक के नाम पते की कोई जानकारी नहीं है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद थपलियाल ने बताया कि जहरीला पदार्थ गटकने से नाबालिग छात्रा की मौत हुई है।
छात्रा के परिवार ने एक युवक पर पुत्री को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। इससे परेशान होकर छात्रा ने जहरीला पदार्थ गटक कर आत्महत्या की है। तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है जो नंबर पीड़ित परिवार ने पुलिस को दिया है उसकी लास्ट लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड को पुलिस खंगाल रही है।
