उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

नैनीताल जिले में एक हजार परिवारों पर आजीविका का संकट, पर्वतीय क्षेत्र में सड़क किनारे बनी दुकानों का मामला।

हल्द्वानी न्यूज़- नैनीताल पर्वतीय क्षेत्र में सड़क किनारे दुकानें लगाकर परिवार का गुजारा करने वाले लोगों की आजीविका पर संकट खड़ा हो चुका है। लोनिवि व अन्य विभागों की तरफ से चिह्नीकरण की प्रक्रिया जारी है।

वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जारी बयान में कहा कि इस स्थिति में नैनीताल जिले के एक हजार परिवारों पर असर पड़ेगा। सरकार को कानूनी तरीके से मदद को आगे आना चाहिए। जरूरत पड़ने पर अध्याधेश और कानून लाना चाहिए। पहले में देहरादून की मलिन बस्तियों के मामले में ऐसा ही किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- शहर के एक संरक्षण गृह की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने, बच्ची को बाहर ले जाती थी दो महिला, मंत्री रेखा आर्या ने लिया संज्ञान

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने हाई कोर्ट को पत्र भेजा था, जिसके बाद से जिला प्रशासन जवाब दाखिल करने की तैयारियों में जुटा है। इस स्थिति में भुजियाघाट, डोलमार, दोगांव, आमपड़ाव, नलेना, ज्योलीकोट, रानीबाग, वीरभट्टी, गेठिया, भूमियाधार आदि जगहों पर तीन-चार पीढ़ियों से रोजगार कर रहे लोगों के लिए संकट खड़ा हो चुका है। इनमें से कई लोगों ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण भी लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की कार्यवाही लगातार जारी, और पकड़े अवैध खनन से लदे वाहन

सरकार ने ही तमाम सुविधाएं पूर्व में दी। लेकिन अब अवैध करार दे दिया। वही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को न्यायालय में मजबूती के साथ पक्ष रखना चाहिए। हटाने से पहले विस्थापन की कवायद शुरू होनी चाहिए। जरूरत पड़ने पर विधानसभा में पहले अध्याधेश, फिर कानून भी लाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (कार्यवाही) यहाँ अवैध रूप से बने धर्मिक स्थल पर प्रशासन की कार्यवाही, चला बुलडोजर, सीएम ने भी किया ट्वीट- 'सफाई अभियान जारी'।