उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ- डॉली रेंज के जंगल में सूअर का शिकार कर उसे पका रहे युवक को बंदूक समेत किया गिरफ्तार

  • डॉली रेंज के जंगल में सूअर का शिकार कर उसे पका रहे युवक को बंदूक समेत किया गिरफ्तार

लालकुआं न्यूज़- तराई पूर्वी वन प्रभाग डॉली रेंज के जंगल से सूअर का शिकार कर इसे घर में पका रहे युवक को बंदूक एवं पके हुए मांस समेत रंगे हाथों की गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बरसाती नाले में बहे बच्चे का शव यहाँ से हुआ बरामद

 

डॉली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवीन सिंह पवार ने बताया कि मुखवीर की सूचना पर कोटखर्रा आचार्य कॉलोनी नजीबाबाद धोराडाम में रवि किशन के घर पर वन्य जीव के अवैध शिकार होने की सूचना पर घर की तलाशी लेने पर रवि किशन के घर में कुकर में आधा पका हुआ सूअर का मांस मिला, तथा घर पर ही एक अवैध 12 बोर एक नाली बंदूक स्लिप से बरामद की गई, ।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- सिंह समेत इन पांच राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें दैनिक राशिफल

 

आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर रेंज कार्यालय लालकुआं लाया गया, इसके बाद उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत की गई। छापामार दल में वन क्षेत्राधिकारी डौली नवीन सिंह पवार, डिप्टी रेंजर शिव सिंह डांगी, वन दरोगा मदन सिंह बिष्ट, अमर सिंह गढ़िया, नवल किशोर पडलिया, कृष्ण पाल सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- बारिश में मौज-मस्ती बनी आफत, टोंस नदी में अचानक आई बाढ़, गुच्चूपानी गए 10 पर्यटक फंसे, एसडीआरएफ ने ऐसे बचाई सबकी जान, देखे वीडियो