उत्तराखण्डकुमाऊं,

आदर्श श्री रामलीला लालकुआं का हवन यज्ञ एवं विशाल भंडारे के साथ विधिवत समापन

लालकुआं न्यूज़- नगर में आयोजित आदर्श श्री रामलीला मंचन का समापन रविवार को हवन यज्ञ और विशाल भंडारे के साथ हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता निभाई।

 

 

नगर के अंबेडकर पार्क में लगातार 12 दिनों से चल रही रामलीला के तेरहवें दिन प्रातः पंडित नवीन चंद्र पांडे के मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजा-अर्चना और हवन सम्पन्न हुआ। इस हवन में रामलीला कमेटी के पदाधिकारी और पात्रों ने भाग लिया। दोपहर बाद तक चले हवन यज्ञ के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं और देर शाम तक प्रसाद वितरण चलता रहा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- नैनीताल जिले के सभी 6 विधानसभाओं में इतने प्रतिशत हुआ मतदान, दूल्हा दुल्हन भी पहुंचे वोट डालने

 

 

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बी.सी. भट्ट ने कहा कि नगर में स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जा रही रामलीला ने धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण को जीवंत बनाए रखा। उन्होंने आश्वस्त किया कि यह परंपरा प्रत्येक वर्ष नगर में जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- यहाँ दोस्तो के साथ अमृतपुर नहाने गए बिंदुखत्ता निवासी एचएम के छात्र की पानी में डूबने से हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

 

इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत, संरक्षक हेमंत नरूला, सरदार गुरदीप सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, निदेशक पान सिंह बिष्ट, धन सिंह बिष्ट, नरेश चौधरी, योगेश उपाध्याय, हेमंत पांडे, गोविंद राणा, लक्ष्मण सिंह खाती, भुवन पांडे, राजकुमार सेतिया, बॉबी संबल सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- चमोली में कुछ देर की बारिश से मची तबाही, कई वाहन मलबे में दबे

 

 

हवन और भंडारे के साथ रामलीला मंचन का विधिवत समापन हुआ, जिससे नगर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना रहा।