उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

हल्द्वानी में हुए हत्याकांड सांप से कटवाने के बाद प्रेमिका के कोलकाता होने के इशारा, पढ़े पूरी खबर।

हल्द्वानी न्यूज़- अपने प्रेमी अंकित चौहान को कोबरा सांप से डसवा कर फरार हुई माही उर्फ डॉली के कलकत्ता में होने के संकेत मिले है। सूत्रों की मानें तो माही ने भी वही गलती कर दी जो सपेरे रमेश नाथ ने की थी। उसने कलकत्ता मे किसी व्यक्ति का हॉटस्पॉट ले लिया। जिससे सर्विलांस में लगे उसके फोन की उपलब्धता की जानकारी पुलिस के सर्विलांस टीम को लग गई।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश अलर्ट : इस जिले में 28 अगस्त को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी बंद रहेंगे

सूत्रों की माने तो जिस व्यक्ति का हॉटस्पॉट लिया उसे पुलिस ने घेर लिया है। हालांकि माही कलकत्ता में ही है इसकी हम पुष्टि नही करते हैं। लेकिन जिस तरह पुलिस की टीम के कलकत्ता को रवाना होने की खबरे आ रही हैं। उससे यह लग रहा है कि अंकित चौहान की हत्यारन प्रेमिका पुलिस की टीम के हत्थे जल्द ही लग सकती।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (ब्रेकिंग न्यूज़) अंकित हत्याकांड की मुख्य आरोपी माही को उसके प्रेमी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब नौकर-नौकरानी के पीछे लगी पुलिस

वही पहले खबरें आ रही थी माही अपने दूसरे प्रेमी दीप कांडपाल तथा नौकर एवम नौकरानी नेपाल भाग गए हैं, पर वह अपनी बहन के घर दिल्ली जाना चाह रही थी, लेकिन उसकी बहन ने उसे अपने घर आने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर करी चर्चा