उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

हल्द्वानी में हुए हत्याकांड सांप से कटवाने के बाद प्रेमिका के कोलकाता होने के इशारा, पढ़े पूरी खबर।

हल्द्वानी न्यूज़- अपने प्रेमी अंकित चौहान को कोबरा सांप से डसवा कर फरार हुई माही उर्फ डॉली के कलकत्ता में होने के संकेत मिले है। सूत्रों की मानें तो माही ने भी वही गलती कर दी जो सपेरे रमेश नाथ ने की थी। उसने कलकत्ता मे किसी व्यक्ति का हॉटस्पॉट ले लिया। जिससे सर्विलांस में लगे उसके फोन की उपलब्धता की जानकारी पुलिस के सर्विलांस टीम को लग गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ ग्राहक बनकर शराब के ठेके पर पहुंचे डीएम, देखे फिर क्या हुआ, वीडियो

सूत्रों की माने तो जिस व्यक्ति का हॉटस्पॉट लिया उसे पुलिस ने घेर लिया है। हालांकि माही कलकत्ता में ही है इसकी हम पुष्टि नही करते हैं। लेकिन जिस तरह पुलिस की टीम के कलकत्ता को रवाना होने की खबरे आ रही हैं। उससे यह लग रहा है कि अंकित चौहान की हत्यारन प्रेमिका पुलिस की टीम के हत्थे जल्द ही लग सकती।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- प्रदेश में जंगलों में आग की लगातार सामने आ रही घटनाओं के दृष्टिगत प्रदेश सरकार हुई सख्त, जंगल में आग लगाने वाले धो बैठेंगे अपनी संपत्ति से हाथ, इस एक्ट को लेकर सीएम धामी हुए सख्त

वही पहले खबरें आ रही थी माही अपने दूसरे प्रेमी दीप कांडपाल तथा नौकर एवम नौकरानी नेपाल भाग गए हैं, पर वह अपनी बहन के घर दिल्ली जाना चाह रही थी, लेकिन उसकी बहन ने उसे अपने घर आने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कांग्रेस में इस्तीफो का दौर खत्म नही हो रहा है, अब इस वरिष्ठ नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, तीन दिन में सात ने छोड़ी पार्टी