पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोगों में खौफ, कई ने रद कराए टिकट, बोले ‘नहीं जाना कश्मीर, अपना उत्तराखंड ही ठीक’

- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दून के सैलानियों में भी डर का माहौल
- मई और जून में कश्मीर जाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने कराई थी बुकिंग
देहरादून न्यूज– जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद दून के लोगों में भी खौफ है। खासकर, उन लोगों में जो आने वाले हफ्ते या अगले माह कश्मीर टूर का प्लान बना चुके हैं। आतंकी घटना के बाद लोगों ने कश्मीर के लिए अपना टूर प्लान या तो होल्ड पर कर दिया है या वह टिकट रद करा रहे हैं। बुधवार को दून की ट्रेवल एजेंसियों पर दर्जनों लोगों ने अपने टिकट और बुकिंग रद करा दी।
दून से कश्मीर के लिए न तो सीधी फ्लाइट है, न ही कोई ट्रेन, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में हर वर्ष यहां के लोग कश्मीर टूर पर जाते हैं। कश्मीर के श्रीनगर के लिए दून से वाया दिल्ली कनेक्टिंग फ्लाइट है। हालांकि, ऋषिकेश से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए एक ट्रेन और देहरादून से कटरा के लिए वोल्वो बस सेवा है, मगर इसमें अधिकांश यात्री जम्मू जाने वाले या फिर तीर्थयात्री ही होते हैं।
कश्मीर घूमने जाने वाले अधिकांश सैलानी टूर आपरेटरों के माध्यम से फ्लाइट व होटल की बुकिंग कराते हैं। टूर आपरेटरों का कहना है कि अब गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने ही वाली थीं, लेकिन उसके ठीक पहले इस तरह की घटना ने सैलानियों में खौफ भर दिया है।
ट्रेवल पैराडाइज ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विकास कुमार ने बताया कि अनुच्छेद-370 खत्म होने के बाद पिछले दो-तीन वर्षों से बड़ी संख्या में दून व आसपास के सैलानी जम्मू-कश्मीर छुट्टियां बिताने के लिए जाने लगे थे। इस वर्ष भी अप्रैल के दूसरे सप्ताह के बाद से मई व जून तक के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों ने बुकिंग की हुई थी, लेकिन पहलगाम में आतंकी घटना में सैलानियों की बेरहमी से हुई हत्या के बाद लोगों में खौफ है। बुधवार को 12 लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी, जबकि दो दर्जन से अधिक ने यात्रा होल्ड पर डाल दी है। हवाई कंपनियों ने 25 से 30 अप्रैल तक जम्मू-कश्मीर की फ्लाइट टिकट कैंसिल कराने पर कोई शुल्क न लेने का ऐलान किया है।
