उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी -(बड़ी खबर) बनभूलपुरा हिंसा मामले में 4 उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब तक 100 उपद्रवियों को भेजा सलाखों के पीछे, जांच जारी

  • एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस की बनभूलपुरा दंगे में कार्यवाही लगातार है जारी

बीते 8 फरवरी को हल्द्वानी में हुई हिंसा को पूरे देश ने देखा इस हिंसा में पुलिस ने अब तक 100 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है अभी कई और दंगाई पुलिस की रडार पर हैं जिनको चिन्हित करने का काम चल रहा है ।खासकर अब पुलिस उन महिलाओं को चिन्हित कर रही हैं जिन्होंने संयोजित तरीके से इस हिंसा की शुरुआती दौर में पुलिस और प्रशासन का विरोध किया और पत्थरबाजी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि अब तक बनभूलपुरा की हिंसा में मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे सहित 100 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है इनमें पांच महिला उपद्रवी भी है। पुलिस का कहना है कि बनभूलपुरा हिंसा की जांच पुलिस लगातार आगे बढ़ा रही है कई तरह के एविडेंस कलेक्ट किए जा रहे हैं साथ ही दंगाइयों के चिन्हीकरण भी किया जा रहे हैं। गौरतलब है कि पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मामले में तीन अलग-अलग मुकदमे पंजीकृत किए हैं जिसके तहत जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  जानलेवा हमले में बाल बाल बचे एसडीएम।

हिंसा में शामिल 04 उपद्रवी गिरफ्तार, अब तक 100 उपद्रवियों को भेजा सलाखों के पीछे

दिनाॅक- 08.02.2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना- बनभूलपुरा में 03 अभियोग मु0अ0सं0-21/2024, 22/2024 व 23/2024 दर्ज किये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पत्नी को गोली मारने वाले पति को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, दरोगा के पेट में लगी गोली

उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एस०एस०पी० नैनीताल के निर्देशन में श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी नैनीताल के पर्यवेक्षण में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है।

पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 96 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहां खनन को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने दिए ये निर्देश

इसके अतिरिक्त उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त 01 महिला सहित 04 उपद्रवियों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

मु0अ0सं0-22/2024 में गिरफ्तारी
1- नवी हुसैन पुत्र मौ0 हुसैन निवासी- इन्द्रानगर एक मिनार मस्जिद के पीछे बनभूलपुरा।
2- जीशान उर्फ जिब्बू पुत्र मौ0 गुड्डू निवासी मलिक का बगीचा पानी की टंकी के पास बनभूलपुरा।

मु0अ0सं0-23/2024 में गिरफ्तारी

  1. मौ0 समीर पुत्र मौ0 राशिद निवासी- लाईन न0-07 बिलाली मस्जिद के पास बनभूलपुरा।
  2. हाजरा बेगम पत्नी अब्दुल वाजिद निवासी- नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास बनभूलपुरा। अब तक पुलिस कार्यवाही में कुल 100 (06 महिलाएं एवं 94 पुरूष) उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।