उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तरकाशी- सिलक्यारा सुरंग से निकले सभी 41 श्रमिकों को मिलेंगे एक-एक लाख रुपए, धामी सरकार ने किया एलान

उत्तरकाशी न्यूज़- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा सुरंग से बाहर निकाले गए सभी 41 श्रमिकों को राज्य सरकार की ओर से एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड से श्रमिकों को एक माह का सवेतन अवकाश देने का आग्रह भी किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता जाहिर की खुशी। कहा कि हर किसी को भावुक कर देने वाला है ये पल। पीएम ने मजदूरों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भी एक अप्रैल से कबाड़ हो जाएंगे ये वाहन, प्राइवेट वाहनों के लिए भी होगी ये व्यवस्था, पढ़ें…

उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर कहा, “मुझे यह जानकर राहत और खुशी महसूस हो रही है कि उत्तराखंड में सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को बचा लिया गया है। मजदूरों के बचाव प्रयास को बाधाओं का सामना करना पड़ा। यह मानव सहनशक्ति का एक प्रमाण है। राष्ट्र उनके लचीलेपन को सलाम करता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा के घर-घर संपर्क अभियान के तहत बूथ संख्या 51 में व्यापारियों एवं विशिष्ट लोगों से की मुलाकात।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “मुझे बेहद खुशी है कि सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक बचाया गया है। पीएमओ के नेतृत्व में सभी एजेंसियों ने दिन-रात काम किया है। मैं उन कर्मियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने बचाव अभियान में सहयोग किया। अब सुरंग का सुरक्षा ऑडिट भी किया जाएगा