उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइम

अल्मोड़ा – (गजब) यहाँ मरीज की जगह कट्टों में भरकर 218 किलो गांजा ले जा रही एंबुलेंस को पुलिस ने किया सीज, एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा न्यूज़- अल्मोड़ा जिले में नशा तस्करों ने एंबुलेंस को नशे के सामान की तस्करी का जरिया बना दिया। अल्मोड़ा पुलिस ने एक एंबुलेंस से 16 कट्टों में भरा 218 किलो गांजा पकड़ा है। तस्कर इसे पौड़ी गढ़वाल से काशीपुर ले जा रहे थे। मौके से एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका साथी फरार है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी पर लगेगी रोक, DG शिक्षा ने दिए कड़े निर्देश

पुलिस की टीम घट्टी, टोटाम और डबरा सौराल में गश्त करते हुए मोहान बैरियर पहुंची। यहां वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एंबुलेंस एमपी 17 जी 3387 को रोका गया। चालक ने मरीज को रामनगर ले जाने की बात कही लेकिन एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। इस पर पुलिस को शक हुआ तो एंबुलेंस की तलाशी ली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: (बेहद दुखद खबर) पूर्वी लद्दाख में देवभूमि का लाल हुआ शहीद, परिवार में मचा कोहराम

एंबुलेंस से 16 कट्टों में भरा 218 किलो गांजा देख पुलिस भी सन्न रह गई। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम रोशन लाल (38), निवासी स्युन्सी, थलीसैंण, पौड़ी गढ़वाल बताया। चालक के बगल में बैठा उसी के गांव का धर्मेंद्र मौका देखकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) पुलिस महकमे में इन अधिकारियों के हुए तबादले, किसे मिली कहां की कमान, यहां देखें सूची