उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड में फिर हुआ दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी बोलेरो, दो की मौत, एक घायल

कोटद्वार न्यूज़- बीती देर रात सतपुली- दुधारखाल- रिखणीखाल मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन रिखणीखाल उपतहसील के तहसीलदार का है।

 

बीती रात रिखणीखाल तहसील में तैनात चालक कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत खूनीबढ़ निवासी सतपाल उर्फ कोमल पुत्र दलवीर सिंह वाहन को लेकर दुधारखाल से कोटद्वार की तरफ आने के लिए निकला। वाहन में पीआरडी जवान मनवर सिंह पुत्र दिलबर सिंह निवासी डोबरिया तहसील रिखणीखाल और जसबीर सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी बगर तहसील रिखणीखाल उम्र 36 वर्ष भी सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता मापी गई तीव्रता

 

जसवीर की रिखणीखाल में दुकान है। रिखणीखाल से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे ग्राम सिरवाना के समीप के समीप अचानक वहां गहरी खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में उत्तरायणी कौतिक का भव्य उद्घाटन

 

सुबह करीब सात बजे ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। रिखणीखाल थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि दुर्घटना में जसवीर और मनवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए कोटद्वार भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं कांग्रेस पार्टी की नैनीताल जिले की नवनियुक्त महिला जिला अध्यक्ष खष्टी बिष्ट के लालकुआं नगर आगमन पर किया जोरदार स्वागत

 

बताया कि प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना का कारण ब्लाइंड मोड एवं संकरी सड़क होना नजर आ रहा है। बताया कि बारिश के कारण सड़क पर गहरा कोहरा भी दुर्घटना का कारण हो सकता है।