उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- होली पर शराब पीने के निमंत्रण का ऑडियो वायरल, एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी, पुलिसकर्मी और होमगार्ड को किया निलंबित

उत्तराखंड में कोतवाली श्रीनगर में होली पर्व पर शराब सेवन को लेकर निमंत्रण का एक ऑडियो वायरल हो रहा था। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की और श्रीनगर के बाजार चौकी प्रभारी सहित पुलिस कर्मी व होमगार्ड को निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस में हैंडलूम दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

उन्होंने चौकी प्रभारी सहित पुलिस जवानों को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन में हाजिर किया और होमगार्ड को जिला होमगार्ड कमांडेंट को वापस भेज दिया। साथ ही प्रकरण की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ जिलाधिकारी हुई सख्त, नगर निगम को तत्काल आवारा सांडों को चिन्हित कर गौशाला में पहुंचाने के दिए निर्देश