उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

एलबीएस में आयोजित नशे के खिलाफ संगोष्ठी में छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक।

लालकुआं न्यूज़- लालबहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नशे को लेकर आयोजित संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया।


लालबहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्राचार्य डॉ अंजू अग्रवाल के निर्देश में नशा उन्मूलन प्रकोष्ठ के तत्वाधान के अंतर्गत एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता भौतिक विज्ञान की प्रवक्ता डॉ तारा भट्ट ने छात्र छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक करते हुए हरेला पर्व पर शपथ ग्रहण करवाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  02 अक्टूबर राष्ट्रीय पर्व को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट, हल्द्वानी शहर में बम डिस्पोजल, डॉग स्क्वाड टीम ने चलाया चेकिंग अभियान

उन्होंने कहा कि नशे का शरीर में इतना अधिक दुष्प्रभाव पड़ता है कि इसका सेवन करने के बाद मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी खत्म हो जाती है और धीरे-धीरे स्थिति खराब हो जाती है। उन्होंने आह्वान किया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नशे का सेवन किसी भी स्थिति में ना करें।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में टांडा के जंगल के किनारे युवक का शव पेड़ से लटका मिला, परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वही कार्यक्रम का संचालन नशा उन्मूलन प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ हेमलता गोस्वामी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ भगवती देवी, डॉ मंजू जोशी, डॉ मनीषा कड़ाकोटी, डॉ किरन जोशी तथा महाविद्यालय के समस्त विभागों के प्राध्यापक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार की सख्ती, अब दिल्ली में नहीं बनेगा केदारनाथ धाम मंदिर, धर्मावलंबियों और कई संगठनों ने किया था कड़ा विरोध