उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं में SOG व पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 350 नशीले इंजेक्शन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, यूपी से ला रहे थे जहर का जखीरा

लालकुआं न्यूज़– देवभूमि उत्तराखंड को नशे की गर्त में धकेलने की साजिश रचने वालों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन–2025” अभियान के तहत नशा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में लालकुआं पुलिस और SOG टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने सेन्ट्रो कार (UP14BE–3059) से नशीले इंजेक्शन की तस्करी कर रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

 

 

 

अभियान के तहत एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के दिशा निर्देशन और सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा और SOG प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान अवंतिका पुल के उत्तरी छोर पर संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक सेन्ट्रो कार को रोका। तलाशी में कार से 175 बुप्रेनोर्फिन (Buprenorphine) और 175 अविल वायल (Avil Vial) — कुल 350 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- मौसम विभाग ने प्रदेश में दो दिन बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया

 

 

पुलिस ने मौके से तीन तस्करों —
1️⃣ सकलेन पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नूरी नगर, बहेड़ी (उ.प्र.)
2️⃣ फरमान पुत्र एजाज अहमद निवासी मोहल्ला तलपुरा, बहेड़ी (उ.प्र.)
3️⃣ कैफ पुत्र सरताज निवासी लाइनपार, नूरी नगर, बहेड़ी (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बाइक सवार युवकों ने एनआईएच कर्मचारी को मारी गोली, युवक गंभीर रूप से घायल, कांवड़ियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस।

 

 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये नशीले इंजेक्शन बरेली निवासी हर्षित से खरीदकर उत्तराखंड में खपाने के लिए ला रहे थे। पुलिस ने इस मामले में हर्षित के खिलाफ धारा 29 NDPS Act के तहत अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में NDPS Act की धारा 8/22/60 में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)- हल्द्वानी घर में चोरी करने घुसे युवक की दो लोगो ने की पीट-पीटकर हत्या, खाली प्लाॅट में मिली लाश

 

 

बरामदगी का विवरण:

175 बुप्रेनोर्फिन इंजेक्शन

175 अविल वायल

वाहन सेन्ट्रो कार संख्या UP14BE-3059

 

गिरफ्तारी टीम:

1. उ.नि. शंकर नयाल – प्रभारी चौकी हल्दुचौड़

2. राजेश जोशी – प्रभारी SOG

3. कानि. गुरमेज सिंह

4. कानि. उमेश गिरी

5. कानि. अरुण राठौर (SOG)

6. कानि. संतोष बिष्ट (SOG)

7. कानि. भूपेंद्र जेष्ठा (SOG)

 

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ अभियान को और अधिक तेज किया जाएगा ताकि देवभूमि को नशामुक्त बनाया जा सके।