उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- राज्य के इन जिलों में अवैध शराब के खिलाफ 25 मई तक बड़ा अभियान

देहरादून न्यूज़– अमृतसर में जहरीली शराब कांड के बाद उत्तराखंड का आबकारी विभाग सतर्क हो गया है। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर बृहस्पतिवार से प्रमुख जनपदों में विशेष प्रवर्तन अभियान शुरू किया है। इसके तहत अवैध शराब के निर्माण, तस्करी, भंडारण, परिवहन और बिक्री की जांच और कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा का इन परीक्षाओं पर पड़ा सीधा असर, पढ़े पूरी खबर

अभियान 25 मई तक चलेगा। इसके संचालन के लिए अलग-अलग जनपद में वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। आबकारी आयुक्त हरिचंद्र सेमवाल ने बताया कि विशेष अभियान के तहत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, देहरादून और नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में कई संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) राज्य में दून सहित 9 जिलों में भारी बारिश के आसार
इन क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने के ठिकानों का निरीक्षण, कार्रवाई, अवैध शराब की तस्करी और बिक्री रोकने के साथ अवैध रूप से शराब के भंडारण व मादक पदार्थों की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये अभियान ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल और देहरादून जनपद में चलाया जाएगा। अभियान के तहत होने वाली कार्रवाई की रोजाना रिपोर्ट आबकारी मुख्यालय को भेजी जाएगी।