उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड में बड़ा पुलिस फेरबदल: एक दर्जन से अधिक आईपीएस–पीपीएस अधिकारियों के तबादले, नैनीताल एसपी प्रह्लाद नारायण मीणा हटाए गए

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड शासन ने सोमवार को देर शाम पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शासन ने एक झटके में एक दर्जन से अधिक आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस सूची में कई जिलों के एसएसपी और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

 

लंबे समय से चर्चा में चल रहे नैनीताल के एसपी प्रह्लाद नारायण मीणा को आखिरकार हटा दिया गया है। नैनीताल जिले में लगातार बढ़ते ट्रैफिक दबाव, कानून-व्यवस्था से जुड़ी शिकायतों और हालिया विवादों के चलते उनके कार्यकाल पर सवाल उठ रहे थे। शासन ने अब उनकी जगह नए अधिकारी की नियुक्ति कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- लालकुआं फ्लाईओवर में हुये सड़क हादसे में आई अपडेट घायल छात्र-छात्रा की हुई शिनाख्त, पढ़े पूरी खबर।

 

 

सूत्रों के अनुसार, यह तबादला सूची पुलिस विभाग के भीतर संतुलन साधने और बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तैयार की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पुलिस मुख्यालय के बीच विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार खर्च की होगी सख्त निगरानी, राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी की तैयारी

 

 

सूची में देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा सहित कई जिलों के अफसरों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। शासन ने स्पष्ट किया है कि यह तबादले जनहित और प्रशासनिक आवश्यकता के आधार पर किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- वीकेंड के दौरान नैनीताल का यातायात / डायवर्जन प्लान

 

 

नई तैनातियों के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि पर्वतीय जिलों में कानून-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन में सुधार देखने को मिलेगा।