पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया में करियर काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित

हल्दुचौड़ न्यूज़- पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया में तीन दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत सोमवार को नगर सेवायोजन कार्यालय हल्द्वानी के सहयोग से करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में माननीय सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य अतिथि लक्ष्मण सिंह खाती ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय की यह पहल छात्राओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सराहनीय कदम है। करियर गाइडेंस से छात्रों को अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार सही दिशा चुनने में मदद मिलती है। उन्होंने छात्राओं से मेहनत और अनुशासन को जीवन का मंत्र बनाकर देश की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. भारती नारायण भट्ट ने की। उन्होंने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा और रोजगार के अवसरों से जोड़ना है।
इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गढ़िया ने छात्राओं को करियर काउंसलिंग और रोजगार पंजीकरण की प्रक्रिया की जानकारी दी।
JPN Academy से श्रीमती तृप्ति कांडपाल, श्रीमती मीना जेठी, हाईकोर्ट अधिवक्ता भावना, एवं गेल के श्री गौरव धामी ने JEE Mains, NEET और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ साझा कीं।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण सिंह बिष्ट, अध्यापिकाएँ श्रीमती कल्पना जोशी, श्रीमती देवी श्री ममगांई, श्रीमती रीता धरवाल, श्रीमती प्रियंका न्यौल्याल, श्रीमती समता शर्मा, श्रीमती वीना पलन सहित अनेक गणमान्य एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।
