उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी के आसार, जल्द दस्तक देगी कड़ाके की ठंड
22 अक्टूबर से बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानों में गिरेगा तापमान

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। जहां एक ओर राज्य के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों मौसम साफ बना हुआ है, वहीं अब ठंड ने धीरे-धीरे दस्तक देना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 22 अक्टूबर से राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में 22 अक्टूबर से हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना है। फिलहाल 21 और 22 अक्टूबर को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 22 तारीख के बाद मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल सकता है।
पर्वतीय हवाएं लाएंगी ठंड, मैदानों में भी गिरेगा तापमान
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पहाड़ों की ठंडी हवाएं अब मैदानों की ओर रुख कर सकती हैं, जिससे हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल के मैदानी हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। सुबह और शाम के समय सिहरन बढ़ने लगी है, जबकि दिन में धूप हल्की राहत दे रही है।
‘ला नीना’ प्रभाव से इस बार जल्दी और तीखी सर्दी
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि इस बार ‘ला नीना’ प्रभावी हो रहा है, जिसके कारण उत्तराखंड में सर्दी का आगमन सामान्य समय से पहले और अधिक तीव्रता के साथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि नवंबर के पहले सप्ताह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में शीत लहर और भारी बर्फबारी की स्थिति बन सकती है।
दिन में धूप, रातें सिहरनभरी
मॉनसून की विदाई के बाद राज्यभर में मौसम शुष्क और साफ बना हुआ है। तेज धूप के कारण दिन में गर्मी का अनुभव हो रहा है, लेकिन सुबह और शाम को हल्की ठंड ने लोगों को स्वेटर निकालने पर मजबूर कर दिया है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिन और रात के तापमान में पिछले कुछ दिनों में 10 से 12 डिग्री तक का अंतर दर्ज किया गया है, जिससे विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो रही हैं।
उत्तर प्रदेश में भी रहेगा साफ मौसम
वहीं, पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी 23 से 25 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में होने वाली बर्फबारी का अप्रत्यक्ष असर पश्चिमी यूपी के तापमान पर भी पड़ेगा।
यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
