मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की भाजपा जिला अध्यक्षों से वर्चुअल बैठक, कहा—‘वोकल फॉर लोकल को जनांदोलन बनाएं’

देहरादून न्यूज़– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास से भारतीय जनता पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और संगठन के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार निरंतर जनकल्याण के लिए कार्य कर रही है। ऐसे में यह आवश्यक है कि सरकार के प्रयासों और उपलब्धियों की जानकारी जनता तक घर-घर पहुंचाई जाए, ताकि लोग योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें।
उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को जनांदोलन के रूप में आगे बढ़ाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लोगों को स्थानीय उत्पादों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करें और राज्य की पारंपरिक हस्तकलाओं, कृषि उत्पादों और उद्यमों को बढ़ावा दें।
मुख्यमंत्री ने सभी जिला अध्यक्षों से जनता से निरंतर संवाद बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जनता से सीधा संवाद ही जनसेवा का सबसे सशक्त माध्यम और लोकतंत्र की सच्ची ताकत है।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने संगठन और सरकार के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने तथा आगामी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन दोनों का लक्ष्य एक ही है—जनसेवा और उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाना।
