स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25: देहरादून को 62वीं रैंक, लालकुआं नगर पंचायत को राष्ट्रपति से सम्मान

नई दिल्ली/देहरादून- केंद्र सरकार द्वारा आयोजित देशव्यापी स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए। विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार वितरित किए। यह कार्यक्रम आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और देशभर से नगर निकायों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
उत्तराखंड से इस बार देहरादून नगर निगम को सर्वेक्षण में 62वीं रैंक प्राप्त हुई है। जबकि हरबर्टपुर नगर पालिका की स्थिति में गिरावट दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष 56वें स्थान पर थी, अब फिसलकर 53वें स्थान पर पहुंच गई है। हरबर्टपुर खुले में शौच मुक्त (ODF) घोषित नहीं हो सका और न ही इसे कूड़ा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग में कोई स्थान मिला।
राज्य के अन्य शहरों की रैंकिंग इस प्रकार रही:
हरिद्वार: 363वीं रैंक
अल्मोड़ा: 907वीं रैंक
हल्द्वानी: 291वीं रैंक
कोटद्वार: 232वीं रैंक
पिथौरागढ़: 177वीं रैंक
इस बीच उत्तराखंड के लिए एक गर्व का क्षण तब आया जब लालकुआं नगर पंचायत को बेहतर स्वच्छता प्रबंधन के लिए राष्ट्रपति द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यह सम्मान स्वच्छता के क्षेत्र में उसकी उल्लेखनीय उपलब्धियों और जनभागीदारी के लिए प्रदान किया गया।
स्वच्छता सर्वेक्षण केंद्र सरकार की एक वार्षिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से देशभर के शहरी क्षेत्रों की सफाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जनभागीदारी और नवाचारों के आधार पर रैंकिंग की जाती है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना और शहरों को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सतत विकास की ओर अग्रसर करना है।
