उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे बेरोजगारों के लिए बड़ा अपडेट, सीएम धामी ने की यह बड़ी घोषणा

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे बेरोजगारों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी नौकरी पर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के नौजवानों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

20 हजार से ज्यादा लोगों को सरकारी नियुक्तियां मिल चुकी हैं। सरकारी विभागों में सभी रिक्त पदों को मानक के अनुसार भरा जाएगा। शनिवार को मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दूसरी सरकार का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर धामी ने कैंट रोड स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का खाका साझा किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बारिश में भी भोले के भक्तों का उत्साह चरम पर, अब तक 89 लाख भक्तों ने भरा जल, हरकी पैड़ी पर पैर रखने तक की जगह नहीं।

 

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र को ध्येय बनाते हुए हर वर्ग, हर क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएं लागू की गईं। सरकार अगले 10 साल के विकास को लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- सरकारी कमर्चारियों के लिए जरूरी खबर, Transfer Policy में हुआ बदलाव, अब होंगे बंपर तबादले

 

उन्होंने कहा कि तीन साल में सरकार के सामने काफी चुनौतियां भी रहीं। प्राकृतिक आपदाओं की वजह से काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा। लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति, जनकल्याण के भाव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और राज्य हित चाहने वाले लोगों के सहयोग से सरकार निरंतर आगे बढ़ती रही। हर आपदा के दौरान सरकार प्रभावितों के बीच रही और फ्रंट फुट पर आकर प्राकृतिक आपदाओं का मुकाबला किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देहरादून-हरिद्वार सहित कई जिलों के डीएम बदले, देखें लिस्ट