उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

सीएम धामी ने रामनगर एआरटीओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों में मची अफरा- तफरी

रामनगर न्यूज़- शुक्रवार को कॉर्बेट पार्क भ्रमण के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी का काफिला अचानक एआरटीओ कार्यालय पहुंच गया। सीएम ने एआरटीओ में घुसते ही अफसरों से कामकाज के बारे में जानकारी लेनी शुरू कर दी। उन्होंने एआरटीओ को जनता के कार्य तय समय में करने के निर्देश दिए। वह कार्यालय के कार्यों से संतुष्ट दिखाई दिए। हालांकि उनके छापेमारी के दौरान अधिकारियों को कर्मचारियों में खलबली मची रही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम धामी के निर्देश, 15 जुलाई तक खतौनी की ऑनलाइन अधिकृत प्रति उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था करे सुनिश्चित

कॉर्बेट पार्क भ्रमण के बाद सीएम को देहरादून के लिए निकलना था, लेकिन अचानक उनका काफिला एआरटीओ दफ्तर में रुक गया। कार्यालय में उन्होंने एआरटीओ संदीप वर्मा से कार्यों की जानकारी ली। कुछ फाइले देखी। उन्होंने कहा कि दफ्तर आने वाले लोगों के काम तत्काल होने चाहिए और बोले एआरटीओ दफ्तर ही नहीं अन्य दफ्तर में भी जनता के काम सीधे होने चाहिए। इस पर सरकार भी काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कल होने वाली जन आक्रोश रैली के दौरान पुलिस ने जारी किया यातायात डायवर्जन प्लान व पार्किंग व्यवस्था

वही सचिवालय स्तर पर भी इस पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एआरटीओ दफ्तर में कुछ कार्य पेंडिंग पड़े हुए थे। उन कार्य में जल्दी लाने के निर्देश दिए हैं, बाकी कार्य ठीक-ठाक है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासन समेत आधा दर्जन विभागों द्वारा लालकुआं मार्केट में की गयी औचक छापेमारी में दो प्रतिष्ठानों में एक्सपायरी डेट का माल मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई, सीसीटीवी ना होने पर एक मेडिकल स्टोर को दिया नोटिस, अचानक हुई छापेमारी से घबराकर दुकानदारों ने प्रतिष्ठान किए बंद

ओवरलोड व नशे को लेकर नाराज हुए सीएम
सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने लोगों ने सड़कों पर ओवरलोड वाहनों व बढ़ रहे नशे को लेकर शिकायत की। इस पर सीएम धामी ने अफसरों से नाराज हुए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तत्काल ओवरलोड व नशा कर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही की बात की।