उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- पुलिस लाईन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सीएम पुष्कर धामी ने करी घोषणा, प्रदेश में जल्द होगी 1550 कांस्टेबलों की भर्ती।

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड पुलिस में जल्द ही कांस्टेबल के 1550 पदों पर नई भर्ती होगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान इसकी घोषणा की। इस दौरान सीएम धामी ने उत्तराखण्ड पुलिस में आरक्षी जनपदीय पुलिस, आरक्षी पीएसी/आईआरबी तथा फायरमैन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- बागेश्वर सीट से नवनिर्वाचित विधायक को विधानसभा स्पीकर ने सीएम की मौजूदगी में दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

वही सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में लंबे समय से भर्तियों में नकल की बात सामने आ रही थी। इसे लेकर सरकार सख्त है। उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां नकल विरोधी कानून लागू हुआ है। किसी भी युवा के साथ सरकार अन्याय नहीं होने देगी।

यह भी पढ़ें 👉  पंतजलि का पैक्ड शहद का नमूना जांच में हुआ फेल, शहद में मिली सुक्रोज की मात्रा दुगने से अधिक, लगा जुर्माना, पढ़े खबर