उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने UCC का ड्राफ्ट तैयार होने पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा- जल्द लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड।

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार होने पर सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘ प्रदेशवासियों से किए गए वादे के अनुरूप आज 30 जून को समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने हेतु बनाई गई समिति ने अपना कार्य पूरा कर लिया है। जल्द ही देवभूमि उत्तराखण्ड में Uniform Civil Code लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (दुःखद) कारो की आमने-सामने हुई भिड़ंत में माँ-बेटे की दर्दनाक मौत, महिला समेत तीन गंभीर घायल

वहीं आज ड्राफ्ट कमेटी की सदस्य जस्टिस (रिटायर्ड)  रंजना प्रसाद देसाई ने दिल्ली में इस संबंध में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि उत्तराखंड के प्रस्तावित समान नागरिक संहिता का मसौदा अब पूरा हो गया है। ड्राफ्ट के साथ विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट जल्द ही मुद्रित की जाएगी और उत्तराखंड सरकार को सौंपी जाएगी। माना जा रहा है कि एक पखवाड़े के भीतर समिति सरकार को रिपोर्ट सौंप देगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून– (बड़ी खबर) यहाँ शिक्षा विभाग ने उठाया सख्त कदम, प्रधानाचार्य का प्रभार छोड़ने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही के आदेश

उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का ड्राफ्ट तैयार करने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। विशेषज्ञ समिति ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने में जुटी हुई थी। मई 2022 में समिति का गठन हुआ था। गठन से लेकर अब तक समिति ढाई लाख से अधिक सुझाव ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त कर चुकी है। सभी 13 जिलों में हितधारकों के साथ सीधे संवाद कर चुकी है। नई दिल्ली में प्रवासी उत्तराखंडियों से भी चर्चा हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) प्रदेश में जल्द ही 1592 शिक्षकों की होगी भर्ती, पढ़े खबर