लालकुआँ – बोनस सहित 8 सूत्रीय मांग पत्र पर कार्यवाही को लेकर कोऑपरेटिव मिल्क कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने की बैठक
लालकुआं न्यूज़– नैनीताल उत्पादक सहकारी संघ की कोऑपरेटिव मिल्क कर्मचारी यूनियन के सदस्यों द्वारा दुग्ध संघ प्रबंधन से 8 सूत्रीय मांग पत्र पर अभिलंब कार्यवाही को लेकर दुग्ध संघ परिसर में आम बैठक आहूत की गई।
बैठक में कर्मचारियों की मांगों पर अभिलंब कार्यवाही को लेकर मुख्य एजेंडा पर प्रकाश डालते हुए यूनियन अध्यक्ष जितेंद्र खोलिया द्वारा बताया गया कि कर्मचारियों की 8 सूत्रीय मांगों पर शीघ्र ही कार्यवाही को लेकर मुख्य मांगे पात्र कर्मचारियों की पदोन्नति, विगत दो वर्षों से रुका हुआ महंगाई भत्ता शीघ्र दिलाए जाने, दीपावली से पूर्व बोनस भुगतान, कामगारों के वेतन वृद्धि आदि मांग को लेकर दुग्ध संघ प्रबंधन को अवगत कराया गया है।
बैठक में यूनियन उपाध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव युगल किशोर, उप सचिव पंकज बत्रा, खलील अहमद, धर्मेंद्र कांडपाल भुवन सनवाल, उमेश राणा, धर्मेंद्र राणा, हरीश लाल, कैलाश जोशी, दीपक कफलटिया, विपिन सुनौरी, राजेंद्र प्रसाद, दिनेश जोशी, हरीश चन्द्र, चंदन मनराल, प्रभा मेहरा, पूरन बोरा, कमलेश, विनोद और नंदकिशोर आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।