उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी में 21 जुलाई से दौड़ेंगी रंग-बिरंगी सिटी बसें, 6 रूट के लिए तय हुए रंग और किराया

हल्द्वानी न्यूज़– शहरवासियों को अब सार्वजनिक परिवहन में एक नई सहूलियत मिलने जा रही है। आगामी 21 जुलाई से हल्द्वानी में सिटी बस सेवा का शुभारंभ होने जा रहा है। परिवहन विभाग ने इसके लिए 6 प्रमुख रूट तय किए हैं और हर रूट को एक विशेष रंग की पहचान दी गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए इन बसों को उनके रूट के रंगों में रंगा गया है, जिससे आसानी से पहचान की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ गलत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में आगे चल रही बाइक और स्कूटी से टकराकर पलटी कार, आठ घायल

 

 

आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने जानकारी दी कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और बसों के मालिक आरसी जमा कर रहे हैं। शहर के भीतर इन रूटों पर बसें नियमित रूप से चलेंगी और किराया दूरी के हिसाब से तय किया गया है। दो किलोमीटर तक की यात्रा का किराया 9 रुपये, जबकि 25 किलोमीटर से अधिक के लिए 45 रुपये रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में परिवार रजिस्टर बनाने का कार्य हुआ शुरू, वन ग्राम समिति सहित ये रहे मौजूद

 

 

6 रूट और उनकी रंग पहचान इस प्रकार है:

1. पीला रंग: भांखड़ा – कुसुमखेड़ा – रानीबाग

2. लाल रंग: बस स्टेशन – ट्रांसपोर्ट नगर – कुसुमखेड़ा

3. गहरा नीला रंग: बस स्टेशन – नरीमन चौराहा – स्टेडियम – टीपीनगर – जेल

4. हरा रंग: बस स्टेशन – मेडिकल कॉलेज – बिड़ला स्कूल – गैस गोदाम – कालाढूंगी चौराहा

5. नारंगी रंग: बस स्टेशन – दुर्गा सिटी सेंटर – नवाबी रोड – रिलायंस मॉल – भांखड़ा

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- 8 दिसंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, अंबानी व अडानी भी होंगे शामिल

6. सफेद रंग: बस स्टेशन – मुखानी चौराहा – ऊंचापुल चौराहा – चौफला – कमलुआगांजा – ब्लॉक – कालाढूंगी चौराहा

 

यह योजना न सिर्फ लोगों को सुलभ, सस्ता और व्यवस्थित यातायात प्रदान करेगी, बल्कि शहर में पर्यावरण अनुकूल परिवहन को भी बढ़ावा देगी।

 

 

परिवहन विभाग का कहना है कि यह सेवा चरणबद्ध तरीके से और भी रूटों पर विस्तारित की जा सकती है।